लखनऊ। गंगा जमुनी तहजीब के शहर लखनऊ में गंगा जमुनी तहजीब का आज नजारा देखने को मिला। नवरात्रि के पावन पर्व पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसिफ रिजवी ,रिन्कू द्वारा फलाहार का आयोजन विक्टोरिया स्ट्रीट बजाजा निकट शिया पीजी कालेज नक्खास में किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस विधानमंडल दल की उप नेता आराधना मिश्रा,मोना, सहित सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेसजनों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर कांग्रेस विधानमंडल दल की उप नेता ने आसिफ रिजवी ,रिंकू द्वारा इस फलाहार के आयोजन के लिए बधाई दी और उनके द्वारा देश और समाज की पहचान गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद दिया। फलाहार के आयोजन का मकसद बताते हुए आसिफ रिजवी रिंकू ने कहा कि हमारा देश विभिन्न धर्मों को मानने वाला देश है। हम ऐसे महान देश के निवासी हैं जहां धर्म और जाति से अलग हटकर इस देश की जनता गंगा.जमुनी तहजीब को सबसे अधिक पसन्द करती है और यही हमारे देश और समाज की सबसे बड़ी खूबसूरती है।इस मौके पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ,मोना के अलावा पार्टी के महासचिव एवं प्रवक्ता, ओंकारनाथ सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष, बोधलाल शुक्ला, प्रवक्ता अशोक सिंह, प्रवक्ता प्रदीप सिंह, विमल पाण्डेय, ज्येातिरेश पाण्डेय, अरविंद कुशवाहा, अनूप शुक्ला, अरविंद, अमरीश यादव, आलोक निगम, मलय सिंह आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन, स्थानीय लोग शामिल रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जिसका संचालन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता प्रदीप सिंह ने की।
कांग्रेस नेता आसिफ ने किया फलाहार का आयोजन